राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Operation Anti Virus : फर्जी सिम सप्लाई करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - OPERATION ANTI VIRUS IN BHARATPUR

डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने फर्जी सिम सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Operation Anti Virus in Bharatpur
फर्जी सिम सप्लाई करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 8:02 PM IST

डीग: जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अन्य साइबर अपराधी से सिम खरीदकर राजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में ठगों को बेचते थे, जिनका इस्तेमाल ठगी की वारदातों में किया जाता था.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सबलगढ़ से भंडारा की ओर जाने वाले रास्ते से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान साहिल (19) पुत्र अहमद निवासी सबलगढ़ और जलीस (19) पुत्र हारून निवासी भंडारा के रूप में हुई है.

पढ़ें: ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान: साइबर ठगों को युवक किराए पर देते थे खाते, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और सात फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं.पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे क्षेत्र के गांव गांवड़ी निवासी बिलाल पुत्र हाकम से सिम खरीदकर राजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र के ठगों को सिम बेचते थे. इन सिमों को ठग लोगों को ठगने में इस्तेमाल करते थे. पकड़े गए आरोपी के तार असम के साइबर अपराधी जहीरुल से जुड़े हुए हैं.

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर फर्जी सिम सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों और साइबर ठगों की पहचान के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details