सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में चुनाव-प्रचार का अंतिर दौर है और अब हरियाणा के धुरंधर चुनावी मैदान में कूद गए हैं. वहीं, हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला अब अपने उम्मीदवारों के लिए गांव-गांव जाकर खूब पसीना बहा रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला ने डबवाली के हलके से चुनाव-प्रचार की शुरुआत की. अपने भतीजे आदित्य चौटाला के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया है. चुनावी रथ में सवार ओमप्रकाश चौटाला ने गांव में लोगों का अभिवादन ग्रहण किया तो चुनावी रथ से ही लोगों को संबोधित करते हुए भी नजर आए. इस दौरान चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस की जमकर आलोचना की.
'बीजेपी-कांग्रेस से हर वर्ग परेशान': ओपी चौटाला ने कहा कि आप लोगों ने इनेलो का शासन भी देखा है. इनेलो के शासन में हरियाणा के हर वर्ग के लोगों का उत्थान किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के शासन से आज हरकोई वर्ग परेशान है. इसलिए अब हरियाणा की जनता इनेलो का शासन देखना चाहती है. ओम प्रकाश चौटाला ने ठेठ हरियाणवी में कहा कि हरियाणा में इनेलो का राज बनवा दो तुम लोगों की ठाठ मैं करवा दूंगा.
ओपी चौटाला को सुनने उमड़ी भीड़: वहीं, ओम प्रकाश चौटाला के भतीजे और डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला ने कहा कि 90 साल की उम्र क्रॉस करने के बावजूद भी ओम प्रकाश चौटाला का जुनून अभी हरियाणा के हर कोने में कायम है. इसी का नतीजा है कि लोग बड़े चाव के साथ ओपी चौटाला को सुनने के लिए गांव-गांव और शहर-शहर में उमड़ने लग जाते हैं.