ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: कुरुक्षेत्र से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू, जानें क्या रहेगा बस चलने का समय - KURUKSHETRA TO PRAYAGRAJ BUS

कुरुक्षेत्र से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. बस का समय भी निर्धारित किया गया है. रिपोर्ट में जानें

Kurukshetra to Prayagraj Bus service
Kurukshetra to Prayagraj Bus service (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 4:52 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 4:58 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा राज्य महिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कुरुक्षेत्र से प्रयागराज बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लाडवा से प्रयागराज तीर्थ के लिए निरंतर बस सेवा चलेगी. रोडवेज विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार तीर्थ यात्रियों के लिए प्रयागराज तीर्थ तक बस सेवा शुरू कर दी है.

'लाडवा विधानसभा सबसे अव्वल': हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि हरियाणा में सुविधाओं के लिहाज से लाडवा विधानसभा सबसे अव्वल विधानसभा के रूप में अपनी पहचान बनाएगी. इस विधानसभा के नागरिकों को तमाम मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है. इस हल्का के विकास, लोगों की समस्याओं, मांगों, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 घंटे काम कर रहे हैं.

बस चलने का समय: उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि यह बस प्रयागराज तीर्थ के लिए लाडवा से 1.15 पर तथा कुरुक्षेत्र से 2 बजे चलेगी. इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी. उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सुमन सैनी ने कहा कि इस बस सेवा से लाडवा कुरुक्षेत्र ही नहीं आस-पास के अन्य क्षेत्रों के लोगों को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी की सोच है कि हर व्यक्ति प्रयागराज महाकुंभ में जाकर श्रद्धा और आस्था की डूबकी लगाए. इससे लोगों को अन्य राज्यों के प्रमुख तीर्थ स्थलों को देखने और जानने का अवसर भी मिलेगा.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा राज्य महिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कुरुक्षेत्र से प्रयागराज बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लाडवा से प्रयागराज तीर्थ के लिए निरंतर बस सेवा चलेगी. रोडवेज विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार तीर्थ यात्रियों के लिए प्रयागराज तीर्थ तक बस सेवा शुरू कर दी है.

'लाडवा विधानसभा सबसे अव्वल': हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि हरियाणा में सुविधाओं के लिहाज से लाडवा विधानसभा सबसे अव्वल विधानसभा के रूप में अपनी पहचान बनाएगी. इस विधानसभा के नागरिकों को तमाम मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है. इस हल्का के विकास, लोगों की समस्याओं, मांगों, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 घंटे काम कर रहे हैं.

बस चलने का समय: उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि यह बस प्रयागराज तीर्थ के लिए लाडवा से 1.15 पर तथा कुरुक्षेत्र से 2 बजे चलेगी. इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी. उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सुमन सैनी ने कहा कि इस बस सेवा से लाडवा कुरुक्षेत्र ही नहीं आस-पास के अन्य क्षेत्रों के लोगों को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी की सोच है कि हर व्यक्ति प्रयागराज महाकुंभ में जाकर श्रद्धा और आस्था की डूबकी लगाए. इससे लोगों को अन्य राज्यों के प्रमुख तीर्थ स्थलों को देखने और जानने का अवसर भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं को करना होगा और इंतजार, बजट सत्र में मिल सकती है 2100 रुपये की सौगात

ये भी पढ़ें: खुशखबरी...चंडीगढ़ से महाकुंभ के लिए बस सेवा शुरू, जानें समय, टिकट और सुविधाओं की पूरी जानकारी

Last Updated : Feb 1, 2025, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.