ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में रिश्वतखोर सफाई दरोगा गिरफ्तार, गैर हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में मांगी घूस - SANITATION INSPECTOR ARRESTED

कुरुक्षेत्र में घूसखोर सफाई दरोगा को गिरफ्तार किया गया. हाजिरी के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग का आरोप.

Sanitation Inspector Arrested in Kurukshetra
Sanitation Inspector Arrested in Kurukshetra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 5:28 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक सफाई कर्मचारी दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दरोगा ने गैर हाजिरी को हाजिरी में बदले की एवज में रिश्वत मांगी थी. गांधी नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता के अनुसार, वह कुछ दिन पहले अपनी गैर-हाजिरी के संबंध में अपने भाई के साथ दरोगा राजेंद्र निवासी गांव बारना से मिला था. दरोगा ने उसकी गैर-हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में 5 हजार रुपये की घूस मांगी थी.

दरोगा ने मांगी घूस: आरोपी ने शिकायतकर्ता के बैंक का एटीएम अपने पास रख लिया था. आरोपी दरोगा ने 5 हजार रुपये देकर कार्ड ले जाने की बात कही थी. शिकायतकर्ता ने दरोगा से एक-दो दिन का समय मांगा था. आरोपी दरोगा ने उसे 31 जनवरी को घूस देने के लिए बुलाया था. कार्रवाई के लिए टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपये के नोट देकर दरोगा के पास भेजा था. जैसे ही आरोपी ने रुपये पकड़े तुरंत टीम ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार: टीम के इंस्पेक्टर दविंदर ने बताया कि बीते दिन शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत मिली थी. दरोगा हाजिरी को हाजिरी में बदलने के नाम पर 5 हजार रुपये मांग रहा है. जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार टीम गठित कर आरोपी दरोगा को 5 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी राजेंद्र कुमार को पुराना बस स्टैंड के नजदीक पार्क से गिरफ्तार किया गया. आगामी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक सफाई कर्मचारी दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दरोगा ने गैर हाजिरी को हाजिरी में बदले की एवज में रिश्वत मांगी थी. गांधी नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता के अनुसार, वह कुछ दिन पहले अपनी गैर-हाजिरी के संबंध में अपने भाई के साथ दरोगा राजेंद्र निवासी गांव बारना से मिला था. दरोगा ने उसकी गैर-हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में 5 हजार रुपये की घूस मांगी थी.

दरोगा ने मांगी घूस: आरोपी ने शिकायतकर्ता के बैंक का एटीएम अपने पास रख लिया था. आरोपी दरोगा ने 5 हजार रुपये देकर कार्ड ले जाने की बात कही थी. शिकायतकर्ता ने दरोगा से एक-दो दिन का समय मांगा था. आरोपी दरोगा ने उसे 31 जनवरी को घूस देने के लिए बुलाया था. कार्रवाई के लिए टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपये के नोट देकर दरोगा के पास भेजा था. जैसे ही आरोपी ने रुपये पकड़े तुरंत टीम ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार: टीम के इंस्पेक्टर दविंदर ने बताया कि बीते दिन शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत मिली थी. दरोगा हाजिरी को हाजिरी में बदलने के नाम पर 5 हजार रुपये मांग रहा है. जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार टीम गठित कर आरोपी दरोगा को 5 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी राजेंद्र कुमार को पुराना बस स्टैंड के नजदीक पार्क से गिरफ्तार किया गया. आगामी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में कार सवार युवकों की गुंडागर्दी, एंबुलेंस के आगे अड़ा दी कार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 80 आपराधिक गैंग सक्रिय, 35 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, 22 के पासपोर्ट रद्द, पंचकूला में सात राज्यों की अहम बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.