हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सिर्फ एक मुख्यमंत्री पहुंचा महाकुंभ, इन मुख्यमंत्रियों ने अब तक बनाए रखी है दूरी - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ में अब तक 64.33 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. मंगलवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिली है.

प्रयागराज महाकुंभ 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025 (फाइल)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 7:55 PM IST

शिमला: प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ चल रहा है. 144 साल बाद ये संयोग बना है. 13 जनवरी से ला महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसके चलते प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. कई राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार तक इस महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

शिवरात्रि पर महाकुंभ समाप्त हो रहा है इस कारण आज मंगलवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिली है. दावा किया जा रहा है 13 जनवरी से अब तक 44 दिन में 64.33 करोड़ श्रद्धालु इस महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. इस महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही.

खड़गे का विवादित ब्यान

केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का एक भी बड़ा नेता प्रयागराज महाकुंभ नहीं पहुंचा. सिर्फ एक राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा कर्नाटक और हिमाचल के डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री ही महाकुंभ तक पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाकुंभ पर दिए अपने ब्यान 'गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर होती है, क्या भरपेट खाना मिलता है' को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहे. खड़गे के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ.

सिर्फ एक मुख्यमंत्री पहुंचा महाकुंभ

वहीं, सीएम सुक्खू आज परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे. सीएम अपनी दोनों बेटियों और पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा "महाकुंभ हमारी संस्कृति का परिचायक है. आज परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने का अवसर मिला है" उन्होंने एक और सवाल के जवाब में कहा "हिंदुस्तान की संस्कृति और हिंदुत्व पहले से ही विश्व विख्यात हैं. इतिहास के पन्नों को पलट कर देखेंगे तो इसमें हमारी संस्कृति और संस्कार पहले से ही विश्व विख्यात हैं". सीएम सुक्खू से पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.

तेलंगाना और कर्नाटक के सीएम नहीं पहुंचे महाकुंभ

बता दें कि इस समय कांग्रेस की हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में सरकारें हैं. सिर्फ हिमाचल के सीएम सुक्खू ही महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे, जबकि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी अभी तक महाकुंभ में नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस का कोई बड़ा नेता जैसे खड़गे, राहुल, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी महाकुंभ नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी पर बेटी संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details