राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! काउंटर पर लाइन में खड़े होने से मिलेगी निजात, अब QR कोड से खरीद सकेंगे टिकट - Railway Ticket - RAILWAY TICKET

Railway Ticket Through QR Code : अब रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट लेने के लिए लंबे लाइन में खड़े होने से छुटकारा मिलेगा. अजमेर मंडल के 115 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड के जरिए टिकट का भुगतान कर सकेंगे.

क्यूआर कोड से टिकट भुगतान
क्यूआर कोड से टिकट भुगतान (ETV Bharat Symbolic Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 7:11 AM IST

अब QR कोड से खरीद सकेंगे टिकट (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

उदयपुर :रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब एक बड़ी सौगात मिली है. रेलवे ने अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर, अजमेर-उदयपुर-हिम्मतनगर सहित ब्रॉडगेज खंड के 115 प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड से टिकट का भुगतान करने की सुविधा शुरू की है. इसी क्रम में अजमेर मंडल ने सभी यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर पर क्यूआरकोड डिवाइस स्थापना में सफलता अर्जित की है. अब आरक्षित व अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट के भुगतान की लिए क्यूआर कोड की सुविधा अजमेर मंडल पर प्रारंभ कर दी गई है.

सीपीआरओ ने दी पूरी जानकारी :उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मंडल के प्रमुख ब्रॉड गेज खंड अजमेर पालनपुर व अजमेर उदयपुर- हिम्मतनगर पर स्थित स्टेशनों पर क्यूआर कोड से टिकट का भुगतान की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है. इससे यात्रियों के लिए भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयोग करके टिकट खरीदना सुविधाजनक हो गया है. यात्री अब आसानी से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं.

पढ़ें.यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली और मुंबई की तरफ जाने वाली ये 24 रेल गाड़ियां रहेंगी रद्द - Indian Railway

अब यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा :इससे न केवल टिकट खिड़की पर भीड़ से छुटकारा मिलेगा, वहीं डिजिटल पेमेंट होने यात्रियों को कैश की परेशानी से भी निजात मिलेगी. इसके साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाले समय भी बचेगा. डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिलेगा, जो पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी को भी बढ़ावा देगा. गत माह अजमेर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा की लिए अनारक्षित टिकट खिड़की पर यह सुविधा प्रारंभ की गई थी, जिसे अब पूरे मंडल पर स्थापित कर दिया गया है. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर 437 से अधिक लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग कर का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details