उदयपुर :रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब एक बड़ी सौगात मिली है. रेलवे ने अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर, अजमेर-उदयपुर-हिम्मतनगर सहित ब्रॉडगेज खंड के 115 प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड से टिकट का भुगतान करने की सुविधा शुरू की है. इसी क्रम में अजमेर मंडल ने सभी यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर पर क्यूआरकोड डिवाइस स्थापना में सफलता अर्जित की है. अब आरक्षित व अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट के भुगतान की लिए क्यूआर कोड की सुविधा अजमेर मंडल पर प्रारंभ कर दी गई है.
सीपीआरओ ने दी पूरी जानकारी :उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मंडल के प्रमुख ब्रॉड गेज खंड अजमेर पालनपुर व अजमेर उदयपुर- हिम्मतनगर पर स्थित स्टेशनों पर क्यूआर कोड से टिकट का भुगतान की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है. इससे यात्रियों के लिए भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयोग करके टिकट खरीदना सुविधाजनक हो गया है. यात्री अब आसानी से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं.