जोधपुर: आईआईटी जोधपुर नई शिक्षा नीति के तहत लगातार नए पाठ्यक्रम जारी कर नवाचार कर रही है. स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेशनल्स के लिए आईआईटी ने नए प्रोग्राम जारी किए गए हैं. इनमें फ्यूचरेंस टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की साझेदारी में एप्लाइड एआई व डेटा साइंस में ऑनलाइन बीएससी/बीएस कोर्स लॉन्च किया है. इसी तरह से ग्रीन जॉब को बढ़ावा देने के लिए एग्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेबिलिटी में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं. इस कार्यक्रम के जरिए क्लाइमेट चेंज प्रोफेशनल्स तैयार होंगे, जो कम्पनियों में पर्यावरण के अनुकूल नीति निर्धारण करने और कार्यक्रम लागू करने में मदद करेंगे.
बिना जेईई के प्रवेश, 8 सेमेस्टर होंगे: नई शिक्षा नीति के तहत बीएससी/बीएस के नए कोर्स में जेईई की योग्यता के बिना ही एडमिशन दिया जाएगा. आईआईटी जोधपुर ने आधिकारिक वेबसाइट पर बीएससी/बीएस में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए क्वालिफाइंग टेस्ट होगा. बीएससी/बीएस कोर्स को विशेष तौर पर सुदूर स्थानों के स्टूडेंट्स के साथ ही वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है. नई शिक्षा नीति के तहत बीएससी/बीएस के कोर्स में स्टेकेबल डिग्री मॉडल अपनाया गया है. कोर्स को 4 साल में 8 सेमेस्टर में बांटा गया है. इसमें पहले साल के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा, तीसरे साल के बाद बीएससी डिग्री और चौथे साल के बाद में बीएस की डिग्री दी जाएगी.
पढ़ें:VMOU में ड्यूल डिग्री कोर्स जुलाई से होंगे शुरू, ये है तरीका और नियम-शर्तें
दो डिग्री भी कर सकते हैं एक साथ: बीएस कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा मैथमेटिक्स विषय के साथ 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण होना जरूरी है. कोर्स में वर्किंग प्रोफेशनल्स के साथ ड्यूल डिग्री के लिए भी स्टूडेंट प्रवेश ले सकेंगे. इसमें एक रेगुलर डिग्री के साथ बीएससी/बीएस में प्रवेश लिया जा सकेगा. इसमें मल्टी लैंग्वेज में टीचिंग का मॉडल भी डवलप किया गया है. आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा गया है. वहीं फीस प्रति वर्ष 99 हजार रुपए है. क्वालिफाइंग टेस्ट से एडमिशन दिया जाएगा.