उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देव दीपावली पर नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ की आरती के दर्शन, स्लॉट फुल, ऑनलाइन बुकिंग बंद - KASHI VISHWANATH BANARAS

बनारस में होटल से लेकर लॉज और नौकाओं तक की प्री बुकिंग फुल.

काशी विश्वनाथ में देव दीपावली की तैयारी.
काशी विश्वनाथ में देव दीपावली की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 3:03 PM IST

वाराणसी:15 नवंबर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा, इसे लेकर वाराणसी में अभी से ही भीड़ दिखाई देने लगी है. होटल से लेकर लॉज और गेस्ट हाउस से लेकर गंगा में चलने वाली नौकाओं तक की प्री बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में अगर आप वाराणसी पहुंच रहे हैं तो आपको अक्षरी काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के ऑनलाइन आरती टिकट भी उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि मंदिर प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है.

मंदिर प्रशासन का कहना है कि आरती और दर्शन के सभी स्टॉल 16 नवंबर तक पूरी तरह से फुल हो गए हैं. जिसकी वजह बाबा विश्वनाथ की होने वाली आरती की सभी ऑनलाइन बुकिंग को बंद करना पड़ा है. मंदिर के एसडीएम शंभू शरण का कहना है कि बाबा विश्वनाथ के धाम में जबरदस्त भीड़ हो रही है और यह दीपावली को लेकर तैयारी भी जबरदस्त है. बाबा विश्वनाथ के धाम में भी देव दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा. वाराणसी आने वाले हर व्यक्ति की चाहत बाबा विश्वनाथ के दर्शन और आरती देखने की होती है. यही वजह है की आरती के सभी स्लॉट 16 तारीख तक के फुल हो चुके हैं. इसलिए ऑनलाइन बुकिंग अब नहीं की जा रही है.

मंदिर में सुगम दर्शन और मंगला आरती के साथ भोग आरती, सप्त ऋषि और श्रृंगार के साथ शयन आरती संपन्न होती है. इन आरतियों के बुकिंग के साथ ही तमाम तरह के अन्य पूजा पाठ की भी बुकिंग होती है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने देव दीपावली पर वीडियो को देखते हुए ऑनलाइन आरती और अनुष्ठान पूजा के स्लॉट की बुकिंग बंद की है. एसडीएम काशी विश्वनाथ मंदिर का कहना है कि अगर कोई टिकट कैंसिल करता है या नहीं आता है तो उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग आरतियों की टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : देव दीपावली पर बनारस आ रहे हैं तो जानिए वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details