नोएडा : आपने इंसानों के अंतिम संस्कार की बात तो सुनी होगी, लेकिन कुत्ते का अंतिम संस्कार...हैरान कर देने वाली खबर नोएडा से है. यहां सर्फाबाद गांव के एक श्मशान घाट में पालतू कुत्ते की चिता सजाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसे देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.
भड़के लोगों ने कुत्ते की लाश को अधजली हालत में बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गए. दोनों को समझाने के बाद कुत्ते को दफना दिया गया. वहीं, कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-36 के प्रज्जवल कुमार ने अपने पालतू कुत्ते के अंतिम संस्कार की विधि-नियम को लेकर ऑनलाइन पंडित की बुकिंग कर रखी थी. इसके लिए कुछ फीस ले गई. सोमवार को वह अपने साथी सुरेंद्र चौहान के साथ कुत्ते के शव को लेकर सर्फाबाद के शमशान घाट पहुंचे. लोगों ने चिता सजाकर कुत्ते के शव को अग्नि दी.