कुचामन सिटी. जिले के मकराना में बिना ओटीपी, नोटिफिकेशन के महिला के अकाउंट से 2.25 लाख रुपए निकाल लिए गए. फ्रॉड होने की आशंका पर पीड़ित महिला ने ऑनलाइन साइबर क्राइम सेल में मामला दर्ज करवाया है. स्थानीय पुलिस को भी इसकी शिकायत पेश की है.
लोगों से की ये अपील :बैंक प्रबंधक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है. खाता धारक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो, इसलिए पुलिस जांच में सहयोग किया जाएगा. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर, ओटीपी साझा नहीं करनी चाहिए. किसी भी अनजान संदिग्ध कॉल करने वाले को अपनी पर्सनल जानकारी कभी नहीं साझा करनी चाहिए. मोबाइल फोन पर किसी भी संदिग्ध यूआरएल लिंक पर क्लिक करने से बचें. अनजान व्यक्ति की सलाह पर कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड नहीं करें. यदि ठगी के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत इसकी सूचना अपने बैंक और स्थानीय पुलिस को दें.