रायपुर:विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर जनादेश परब मनाया जा रहा है. राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनादेश परब का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
जनादेश परब में जेपी नड्डा मुख्य अतिथि:केंद्रीय मंत्री नड्डा दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे, जहां वे जनादेश परब कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद शाम 4.55 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री नड्डा शाम 6.40 बजे पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास के निवास जांएगे. इसके शाम 7.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में जनादेश परब (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में जनादेश परब: जनादेश परब में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पूरी छत्तीसगढ़ कैबिनेट शामिल होगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, सुनील कुमार सोनी, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा और इंद्र कुमार साहू होंगे.
विष्णुदेव साय ने पेश किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड:गुरुवार को सीएम ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन में अपनी सरकार का सालभर का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सीएम ने अपने एक साल के कार्यकाल को सुशासन का साल बताया. सीएम ने कहा कि पिछले एक साल में विगत छत्तीसगढ़ ने विकास के कई नये आयाम स्थापित किए हैं. इस वजह से इस एक साल को विश्वास का साल घोषित किया है.
किसानों, गरीबों और महिलाओं से वादा किया पूरा:सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की रिकॉर्ड खरीदी की. वादे के मुताबिक किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए दिए. सरकार बनने की तीन महीने के अंदर ही महतारी वंदन योजना शुरू की. जिसका लाभ 70 लाख महिलाओं को मिल रहा है. जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है. तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा किया गया.
पीएससी पर लौटा युवाओं का विश्वास:सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा को रोजगार परक बनाया है. रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश की 13 नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी बनाई जा रही है. सीजीपीएससी परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया है. पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई और उसका रिजल्ट घोषित किया गया. इससे युवाओं का विश्वास पीएससी परीक्षा पर लौटा है. सीएम ने कहा कि 68 लाख गरीब परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई. सीएम ने कहा कि मोदी की ज्यादातर गारंटियों को सालभर के अंदर ही पूरा कर लिया गया है.