झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में मकई लदा ट्रक पलटा, हादसे में एक पर्यटक की मौत, नौ घायल - Tourist Died - TOURIST DIED

Road accident in Dumka.दुमका में सड़क दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई है और नौ पर्यटक घायल हुए हैं. हादसा एक ट्रक के पलटने से हुआ है. जानकारी मिलने पर बाद पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं.

Truck Overturned In Dumka
दुमका में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और लोगों की भीड़ (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 4:33 PM IST

दुमकाःजिले के मसानजोर डैम के समीप बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. दुमका से पश्चिम बंगाल जा रहा एक मकई लदा ट्रक अचानक बीच सड़क पर पलट गया. जिसकी चपेट में आने से एक महिला पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घटना में नौ पर्यटक घायल हो गए हैं. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई है.

ट्रक पलटने के कारण सड़क पर बिखरी मकई लदी बोरियां. (फोटो-ईटीवी भारत)

ढलान सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डैम के समीप सड़क काफी ढलान है. इस कारण मकई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस क्रम में मसानजोर डैम घूमने आये कई पर्यटक मकई के बोरे से दब गए. जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक के साथ सभी घायल पर्यटक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के बोलपुर इलाके के रहने वाले हैं. सभी पर्यटक एक टूरिस्ट बस से मसानजोर डैम घूमने के लिए पहुंचे थे.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटनास्थल से मसानजोर थाना की दूरी महज 200 मीटर है. ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत - बचाव कार्य में जुट गई है. स्थानीय लोगों की मदद से बोरी के नीचे दबे कई पर्यटकों को सकुशल निकाला गया है.

घायलों में ये हैं शामिल

घायलों में दिव्येंदु बागती (5 वर्ष), पूर्णिमा बागती (26 वर्ष), चायना बागती (45 वर्ष), मणिका (29 वर्ष), किसुन कर्मकार (60 वर्ष), नमिता कर्मकार (35 वर्ष), उन्नति बागती (60 वर्ष), आल्पना बागती (45 वर्ष), अनिमा बागती (50 वर्ष) शामिल हैं.

घायलों को किया गया सिउड़ी रेफर

इस संबंध में मसानजोर के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मकई लदा ट्रक पलट गया. जिसकी चपेट में कई पर्यटक आ गए. घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पहले नजदीक के रानीश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया था. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के सिउड़ी रेफर किया गया है. ट्रक चालक भी घायल है. उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो युवकों को मौत - Road accident

दुमका में सड़क दुर्घटना: हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत - Road Accident In Dumka

दुमका में ट्रक पलटने से हादसा, लोगों ने लूट ली रिफाइंड ऑयल - Road Accident in Dumka

ABOUT THE AUTHOR

...view details