राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुत्र की आस में हो गई पांच बेटियां, ज्यादा शराब के सेवन से हुई मौत - death due to alcohol consumption

चित्तौड़गढ़ मे एक व्यक्ति की ज्यादा शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने जानकारी दी कि पुत्र की आस में मृतक की पांच बेटियां हो गई. इसके बाद से ही वह शराब के नशे का आदि हो गया था.

ज्यादा शराब के सेवन से हुई मौत
ज्यादा शराब के सेवन से हुई मौत (ETV Bharat file photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में अत्याधिक शराब के सेवन से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पुत्र की आस में पांच बेटियां हो गई, जिसके बाद से ही वह शराब के नशे का आदि हो गया और कल देर रात जिला चिकित्सालय में उसकी सांसें थम गई.

मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पारसोली पुलिस थाने से पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार उसका भाई 48 वर्षीय प्रकाश शराब की लत का शिकार था. बुधवार को दिन भर शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे बेंगू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ें-सेल्समैन ने शराब देने से मना किया, तो गोदाम में लगाई आग, दो आरोपी गिरफ्तार - 2 Miscreants Arrested In Alwar

दिनभर पीता था शराब : हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बाताया कि मृतक के भाई शांतिलाल की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों से पता चला है कि मृतक खेती करता था. उसकी पांच पुत्रियां हैं. परिजनों ने बताया कि बेटा नहीं होने के गम में पिछले चार-पांच साल से वह शराब के नशे का आदी हो गया. वह दिन भर शराब पीता रहता था. यहां तक कि सुबह उठते ही वह शराब पीने लग जाता था. भाई सहित परिवार के लोगों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शराब को नहीं छोड़ पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details