बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्थिक तंगी के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां रविवार को परिवार की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डाबी थाने के एएसआई कैलाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सूतड़ा गांव के नजदीक भीलों की डोली निवासी प्रताप भील (40) ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृतक की पत्नी संतोष बाई को सबसे पहले हुई. उसके रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए और इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को एंबुलेंस की मदद से डाबी सीएचसी पहुंचाया.