झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में पुल के नीचे गिरा बोलेरो, एक की मौत, पांच घायल - PERSON DIED IN ROAD ACCIDENT

लातेहार में एक गाड़ी पुल के नीचे गिर गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए.

one-person-died-after-vehicle-fell-under-bridge-in-latehar
घायल व्यक्ति की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 10:20 AM IST

लातेहार:जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड में औरंगा नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पुल के नीचे गिर गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पेशरार गांव निवासी योगेंद्र सिंह के रूप में की गई है. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी देते घायल युवक (ETV BHARAT)

दरअसल, बोलेरो पर सवार होकर सभी लोग एक शादी समारोह में छिपादोहर गए थे. वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान औरंगा नदी के पास तीखे मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे गिर गई. इस घटना में गाड़ी पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बाद में सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों को भर्ती कराया गया.

थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घटना किस कारण हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है.

तीखे मोड़ के कारण हुई घटना

स्थानीय लोगों की माने तो जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां तीखा मोड़ है. इस कारण यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है. घटना में घायल विनोद उरांव ने भी बताया कि तीखा मोड होने के कारण चालक गाड़ी को घुमा नहीं सका, जिससे यह दुर्घटना हो गई. उसने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई . जबकि दो लोगों को गंभीर चोट आई है शेष तीन अन्य लोग को मामूली चोट लगी है.

6 वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया पुल का निर्माण

यहां बताते चलें कि औरंगा नदी पर नया पुल का निर्माण किया जा रहा है. 6 वर्ष पहले इसका शिलान्यास किया गया था, लेकिन आज तक यह काम पूरा नहीं हो सका है. पुल की ढलाई होने के बावजूद अब तक एप्रोच पथ नहीं बनाए जाने के कारण इस पुल पर आवागमन नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें:लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details