राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तपते रेगिस्तान में हुआ सेना का अभ्यास 'अनंत विजय', सेना कमांडर ने तैयारियों की समीक्षा की - Army exercise Anant Vijay - ARMY EXERCISE ANANT VIJAY

थार रेगिस्तान के विशाल इलाकों में रणबांकुरा डिवीजन के सैनिकों का अभ्यास 'अनंत विजय' का बुधवार को समापन हुआ. 20 अप्रैल से चल रहे इस अभ्यास में सैनिकों ने विभिन्न संचालनात्मक युद्धाभ्यास किए.

Army exercise Anant Vijay ends in Jodhpur
सेना के अभ्यास 'अनंत विजय का समापन (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 11:11 PM IST

जोधपुर. पश्चिमी सीमा सीमा पर पिछले करीब 1 महीने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. इस दौरान भी भारतीय सेना के जवान अपनी तैयारियों में जुटे हैं. पश्चिमी क्षेत्र में 20 अप्रैल से चल रहे सेना के अभ्यास 'अनंत विजय' का समापन बुधवार को हुआ. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने अभ्यास अनंत विजय के संचालन के दौरान रणबांकुरा डिवीजन की संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की. अभ्यास अनंत विजय का आयोजन 20 अप्रैल से 22 मई तक थार रेगिस्तान के विशाल इलाकों में रणबांकुरा डिवीजन के सैनिकों द्वारा किया गया.

पढ़ें:बीकानेर में भारत-जापान की सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास 'धर्म गार्जियन' शुरू

इस अभ्यास के दौरान डिवीजन ने विभिन्न संचालनात्मक युद्धाभ्यास किए, जिसमें संयुक्त हथियारों के संचालन और भूमि तथा वायु संसाधनों के एकीकृत उपयोग के ट्रायल किए गए. इस अभ्यास ने विभिन्न रणनीतियों, तकनीकों और प्रक्रियाओं की भी पुष्टि की, जो नवीन और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के प्रवेश के बाद विकसित की गई थीं. इस अभ्यास में आर्मी एविएशन और भारतीय वायु सेना के संसाधनों की भी भागीदारी रही.

पढ़ें:बीकानेर में 'सदा तनसीक' युद्धाभ्यास जारी, भारत-सऊदी अरब की संयुक्त सेना ने किया युद्ध कौशल का प्रदर्शन

सेना कमांडर ने बढ़ाया उत्साह: सेना कमांडर ने प्रचंड गर्मी और कठिन समय में सेना के जवानों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने रणबांकुरा डिवीजन के सभी रैंकों द्वारा प्रदर्शित दृढ़ संकल्प और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की. साथ ही उनकी असाधारण संचालनात्मक तत्परता की भी प्रशंसा की, जो उन्होंने कठिन भूभाग और चरम मौसम की स्थितियों द्वारा पेश की गई चुनौतियों के बावजूद बनाए रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details