उदयपुर: जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर में मंगलवार शाम को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. इस ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात मृतक की पहचान कर हत्या के आरोपी विक्रम सोनी पुत्र ख्याली लाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने उधारी चुकाने से बचने के लिए सर्राफा व्यापारी की हत्या की थी.
धारदार हथियार से की हत्या: एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मंगलवार शाम नाकोडा नगर में सड़क पर एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश की सूचना मिली थी. इस पर एसएचओ राजेन्द्र सिंह चारण मय टीम के घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी. जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमबीजी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया और अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्लाइंड मर्डर के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी गोयल द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देकर एएसपी उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में थाना प्रताप नगर एवं साइबर सेल से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों द्वारा अज्ञात मृतक एवं अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आस-पास 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया.
घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर मृतक एवं मुल्जिम को ट्रैसआउट किया गया. मृतक की पहचान अहमदाबाद, गुजरात निवासी सर्राफा व्यापारी हेमंत ओसवाल पुत्र मोती लाल के रूप में की गई. जांच में सामने आया कि व्यापारी हेमंत से पूर्व में नाथद्वारा निवासी विक्रम सोनी ने चांदी खरीदी थी. इसका पेमेंट लेने के लिए व्यापारी उदयपुर आया था. आरोपी को उधारी न चुकानी पड़े, इसके लिए उसने व्यापारी की हत्या कर दी और कार लूट ले गया. यह जानकारी सामने आने पर टीमों ने तत्परता से कार्रवाई कर मात्र 24 घंटे के अंदर पूरी घटना का खुलासा कर आरोपी विक्रम सोनी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में व्यापारी की कार बरामद कर अभियुक्त से विस्तृत अनुसंधान जारी है.