जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 19 जून (बुधवार) को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा. इसमें 2022 के यूजी और पीजी परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 126 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. जबकि उत्तीर्ण होने वाले 1 लाख 66 हजार 139 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएगी. दीक्षांत समारोह में 1 नवंबर 2022 से 29 फरवरी 2024 के बीच अवार्ड 467 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां भी प्रदान की जाएंगी. खास बात यह है कि 126 स्वर्ण पदकों में से 102 स्वर्ण पदक छात्राओं को और 24 स्वर्ण पदक छात्रों को दिए जाएंगे.
विद्या अर्जित करने वाले विद्यार्थी के लिए दीक्षांत समारोह के दिन उपाधि प्राप्त करने वाला वो क्षण गौरव की अनुभूति कराने वाला होता है. राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास को खंगाले तो 4 दिसम्बर 1948 को इस विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. 1970 तक लगातार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता रहा. हालांकि, बीच के वर्षों में यहां दीक्षांत समारोह पर ब्रेक लगा, लेकिन साल 2015 से हर साल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, अब विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे. वहीं, इस समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.