बगहा: गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के बगहा से सामने आ रही है. जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई.
एक हेक्टेयर जंगल जलकर राख: मिली जानकारी के अनुसार, यह आग एक हेक्टेयर जंगल में धू-धू कर जल उठा. हालांकि सूचना मिलने पर रेंजर सुनीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम जंगल क्षेत्र में पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पा ली. लेकिन ऊंची पहाड़ी पर आग लगने की वजह से आग बुझाने में काफी समय लगा.
गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाती अगलगी:दरअसल, गर्मी शुरू होते ही जंगल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसी क्रम में बताया जा रहा कि रामनगर प्रखंड के गोवर्धना वन क्षेत्र के S7 मे आग लगने से तकरीबन एक हेक्टेयर यानी 3 बीघा से अधिक बन क्षेत्र धू धू कर जल गया. सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची वन विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए कई घंटे मशक्कत करना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया गया.