बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VTR के गोवर्धना वन क्षेत्र में लगी आग, पहाड़ी इलाका होने के कारण आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत - Fire In Valmiki Tiger Reserve

Fire In Valmiki Tiger Reserve: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना वन क्षेत्र में भीषण आग लगने से एक हेक्टेयर जंगल धू-धू कर जल उठा. हालांकि सूचना मिलने पर रेंजर सुनीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने जंगल क्षेत्र में पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 9:24 PM IST

बगहा: गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के बगहा से सामने आ रही है. जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई.

एक हेक्टेयर जंगल जलकर राख: मिली जानकारी के अनुसार, यह आग एक हेक्टेयर जंगल में धू-धू कर जल उठा. हालांकि सूचना मिलने पर रेंजर सुनीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम जंगल क्षेत्र में पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पा ली. लेकिन ऊंची पहाड़ी पर आग लगने की वजह से आग बुझाने में काफी समय लगा.

गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाती अगलगी:दरअसल, गर्मी शुरू होते ही जंगल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसी क्रम में बताया जा रहा कि रामनगर प्रखंड के गोवर्धना वन क्षेत्र के S7 मे आग लगने से तकरीबन एक हेक्टेयर यानी 3 बीघा से अधिक बन क्षेत्र धू धू कर जल गया. सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची वन विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए कई घंटे मशक्कत करना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

वन्य जीवों में मची भगदड़: बता दें कि बिहार के इकलौते VTR जंगल के गोबर्धना रेंज में आग लगने से वन्य जीवों में भगदड़ मच गई. तो वहीं, वन विभाग के कर्मियों के पसीने छूटते रहे. क्योंकि ऊंची पहाड़ी पर घने जंगल में आग लगने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करने के बाद वन विभाग कि टीम को आग बुझाने में सफलता मिली. तब तक आग लगने से कई हेक्टेयर जंगल जल गया.

"गोवर्धना वन क्षेत्र के S7 में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद वनकर्मियों की एक टीम को भेजा गया. पहाड़ी इलाका होने के कारण आग बुझाने वाले दल को काफी मेहनत करना पड़ा. घंटो बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस बीच एक हेक्टेयर जंगल क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है." - सुजीत कुमार, VTR रेंजर, गोबर्धना वन क्षेत्र

इसे भी पढ़े- बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर रखे पैसों में लगी आग, छपरा के दलित बस्ती में लाखों की संपत्ति जलकर राख - FIRE IN CHAPRA

ABOUT THE AUTHOR

...view details