साहिबगंज: जिला में बाराती से भरी ऑटो पहाड़ से उतरने के दौरान अनियंत्रित हो गई. बेकाबू ऑटो के पलटने से हुए हादसे में उसमें सवार एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं करीब दो दर्जन बाराती जख्मी हुए हैं. इस हादसे में मारी गयी बच्ची का नाम राहिला पहाड़िन (5 वर्ष) है. इन घायलों में करीब छह लोगों को डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में अन्यत्र रेफर कर दिया है. ये दुर्घटना रांगा थाना क्षेत्र के झूमरबाद गांव के पास हुई है. बीच रोड पर ऑटो पलटने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी, ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.
इसके बाद रांगा थाना को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चार एंबुलेंस बुलाकर बरहड़वा अस्पताल भेजा गया. जहां पर चिकित्सकों ने 5 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया और छह लोगों को गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया गया.
रांगा थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि रांगा थाना के चमरा पहाड़ पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाराती पहुंचे थे. यह बाराती तालझारी थाना के महाराजपुर करमटोला से आए हुए थे. इस हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस की टीम द्वारा ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक घायल सुशील पहाड़िया ने बताया कि ऑटो ओवरलोड था, तीन बार ऑटो पलटने से इतना बड़ा हादसा हुआ है, इसमें ड्राइवर की गलती है.
कौन-कौन हुए घायल