बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में आयोजित सिपाही परीक्षा में पुलिस ने एक मुन्ना भाई सहित असली परिक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के बीपी स्कूल सेंटर के रूम नंबर छह में हुई है. आरोपी मुन्ना भाई तब पकड़ा गया जब इसकी फोटो का मिलान नहीं हो पाया. इस आधार पर पुलिस ने असली परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया और कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार : बतातें चले कि सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद बिहार सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में मुन्ना भाई शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय में एक बार फिर से एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो सिपाही परीक्षा मे दूसरे के बदले परीक्षा देने आया था. इसके साथ ही पुलिस ने उस युवक को गिरफतार किया है, जिसके बदले मुन्ना भाई परीक्षा देने आया था. इन दोनों युवकों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के बीपी स्कूल सेंटर के रूम नंबर छह से हुई है.
दोस्त की जगह दे रहा था परीक्षा: गिरफ्तार युवक बांका और मुंगेर जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान बांका जिला शंभूगंज थाना क्षेत्र बगहा के रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र राजा कुमार और मुंगेर जिला के तो ओबडा गांव के रहने वाले क्रांति प्रसाद मंडल के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है.