बागपत: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद बागपत जिला प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान निवाड़ा चेक पोस्ट से एक गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए हैं.
गाड़ी में मौजूद दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद पुलिस व जिला प्रशासन मे हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस व इनकम टैक्स के अधिकारी पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग की नियमावली के अनुसार 50 हजार रुपये तक व्यक्ति ले जा सकता है. लेकिन बीती देर रात जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाली निवाड़ा चेक पोस्ट से चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से दो लोगों के साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए.