भरतपुर:डीग जिले के कामां में गुरुवार को अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं भरतपुर सांसद संजना जाटव पहुंचे. उन्होंने कामां एसडीएम को कहा कि वह जल्द ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के चारों तरफ जाली लगवाकर उस पर ताला लगवाएं. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं. उन्होंने धमकी दी कि 'यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं. मैं जब ठान लेता हूं तो फिर चाहे सीएम हो या पीएम. सिर्फ भगवान और जनता से डरता हूं'.
पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक गवाह भी है. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक रोटी ना सेकें. अब तो चुनाव भी नहीं है. फिर भी बहुत से नेता यहां आएंगे. उन्होंने कहा कि 'भले ही मैं चुनाव हार गया हूं. लेकिन वजन और जोश कम नहीं हुआ है. मैं अपनी पर आ जाऊंगा तो भारी पडूंगा, भले ही सरकार में नहीं हूं'.