जयपुर: 19 अगस्त को श्रावण मास का अंतिम सोमवार है. प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने सोमवार को सावन महीने के अंतिम सोमवार के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में शिव मंदिरों पर कानून व्यवस्था को लेकर सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों में उगता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पुलिस मुख्यालय ने अंतिम सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए सभी पुलिस रेंज, जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है. पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को जलाभिषेक के लिए शिवालय जाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैदी बरतने को कहा गया है.
मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती:एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की ओर से हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. कांवड़ वाले रास्तों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. साथ ही मंदिरो में सुरक्षा संबंधित कमी को दूर किया गया है. कांवड़ यात्रा और सोमवार को शिवालयों पर होने वाले जलाभिषेक पर भीड़ को कंट्रोल करने और मंदिरों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है.