जयपुर: प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ स्थानीय पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. नामांकन का आज आखिरी दिन है, ऐसे में शेष बचे सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रत्याशियों ने चार विधानसभा सीटों पर एक दिन पहले यानी गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया था. अब शेष तीन सीटों पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल होंगे. तीनों विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सभाओं को संबोधित करेंगे.
इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन:झुंझुनू, रामगढ़, दौसा और देवली - उनियारा विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. अब शुक्रवार को खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. सत्ता और संगठन की ताकत के साथ होने वाले नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और सभा के जरिए चुनावी हुंकार भरेंगे.