उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालागढ़ में NGT के आदेश पर खाली पड़े 86 भवन तोड़ने का काम शुरू, मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रहा बुलडोजर - KALAGARH ENCROACHMENT REMOVAL

कालागढ़ में वन विभाग की 57 हेक्टेयर भूमि पर बने हैं भवन, 1982 से चल रहा अतिक्रमण हटाने का काम

KALAGARH ENCROACHMENT REMOVAL
कालागढ़ में अतिक्रमण हटाया जा रहा है (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 12:14 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों के अनुपालन में कालागढ़ में 86 रिक्त पड़े भवनों को तोड़ने का कार्य 24 दिसंबर से शुरू हो गया है. इस दौरान वर्ष 2018 में अपूर्ण रूप से तोड़े गए भवनों को भी पूर्ण रूप से ध्वस्त किया जाएगा.

कालागढ़ शहर पर चल रहा आखिरी बुलडोजर: कालागढ़ में करीब 57 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की है, जिसमें आवास बने हुए हैं. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की ओर से इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग को वापस किया जाना है. हालांकि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य कई दशकों से जारी है. 1982 में पहली बार वन महकमे ने कालागढ़ शहर के उत्तरी हिस्से में बसे कुछ आवासों को वन भूमि में बताते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया था. उसके बाद से समय-समय पर भवनों का ध्वस्तीकरण का कार्य जारी रहा. अभी तक करीब 28 हेक्टेयर भूमि से कब्जा हटाकर प्रशासन यह भूमि वन विभाग को सौंप चुका है. करीब 29 हेक्टयर भूमि से कब्जा हटाया जाना बाकी है.

कालागढ़ में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू (VIDEO- ETV Bharat)

जब डैम बना तो बसा था कालागढ़ शहर: 60 के दशक में रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत कालागढ़ बांध के निर्माण के साथ ही कालागढ़ शहर में बसावट शुरू हुई थी. आज वह कालागढ़ दिन प्रतिदिन खंडहर में तब्दील हो रहा है. दरसल वन कानून की बंदिशों से शहर पर खतरा मंडराया. 1982 से शुरू हुए शहर से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार से एक बार फिर कालागढ़ में सरकारी बुलडोजर गरजने लगा. अतिक्रमण वाली भूमि पर बने सभी आवासों को गिराया जाएगा.

पहले चरण में तोड़े जाएंगे 86 खाली भवन: प्रथम चरण में कस्बे में खाली पड़े 71 भवनों और 15 अन्य अवैध भवनों को जमींदोज करने की तैयारी है. द्वितीय चरण में उन भवनों को गिराया जा सकता है, जिन्हें सिंचाई विभाग को वन विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. कालागढ़ बांध की बात करें तो बांध निर्माण के साथ ही 1958 से शहर ने आकर लेना शुरू किया था. एक समय ऐसा भी था जब कालागढ़ शहर में बहार होती थी. यह वही शहर था जहां उत्तर प्रदेश शासन काल में प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, 43 बेड का चिकित्सालय, प्रांतीय अभियंता प्रशिक्षण संस्थान, सिंचाई कार्यशाला सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान स्थापित थे.

कभी कालागढ़ में पढ़ते थे ढाई हजार से ज्यादा छात्र: 22 कमरों वाले प्राथमिक विद्यालय में 2600 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे. कालागढ़ के लकड़घाट में साप्ताहिक बाजार लगा करता था. इस बाजार में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र से लोग लहसुन और मिर्ची सहित अन्य उत्पाद लेकर आते थे. ये उत्पाद कालागढ़ के वाशिन्दों को बेचा करते थे. समय बीतने के साथ वन कानून की गिरफ्त में आए इस शहर की रौनक खत्म हो गई.

क्या है कालागढ़ का अतिक्रमण का मामला?उत्तराखंड के कालागढ़ में रामगंगा जल विद्युत परियोजना की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. दरअसल यहां पर राज्य से बाहर के लोगों ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इस जमीन को परियोजना के लिए लीज पर दिया था. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने इस जमीन को खाली कराने के लिए निर्देश दिए हैं. इसी के तहत अवैध कब्जे वाले और सिंचाई विभाग के खाली पड़े भवनों को गिराने के आदेश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में कब-कब लागू हुए वन कानून?उत्तराखंड में वन पंचायतों का गठन साल 1931 में शुरू हुआ था. वन पंचायतों के गठन के लिए संघर्षों और समझौतों के बाद वनों का निपटान और आरक्षण हुआ. तब उत्तराखंड अलग नहीं हुआ था. उत्तर प्रदेश भी संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था.

चिपको आंदोलन के बाद वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 को वनों के संरक्षण और उससे जुड़े मामलों के लिए पारित किया गया था. यह अधिनियम 25 अक्टूबर, 1980 को लागू हुआ था. इसके बाद भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) अधिनियम, 2001 को अधिनियम संख्या 10, 2002 के तहत लागू किया गया था.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 25, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details