रामनगरःनैनीताल डीएम के आदेश पर रामनगर प्रशासन उत्तराखंड भू-कानून का उल्लंघन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. इसमें 11 लोगों के खिलाफ फल पट्टी क्षेत्र में फलदार वृक्षों को काटकर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने और 6 लोगों के खिलाफ कृषि भूमि का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है.
मामले में एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रामनगर के आसपास स्थित फल पट्टी क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से फलदार पेड़ों का अवैध रूप से कटान किया गया. साथ ही कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि शिकायतें सही पाई गई. इसके बाद उन लोगों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर करने के साथ ही डीएम ऑफिस को रिपोर्ट भेजकर रेरा के तहत कार्रवाई की जा रही है.
एसडीएम राहुल शाह का बयान (VIDEO- ETV Bharat) इन सभी स्थानों पर अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी निर्माण पर रोक लगाने के साथ ही जमीन की खरीद फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है. इस मामले में 6 लोगों के नाम सामने आए हैं. इन सभी के खिलाफ धारा 167 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में वाद दायर करने के साथ ही उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीएम ने बताया कि भू-कानून का उल्लंघन से संबंधित रामनगर तहसील के अंतर्गत सामने आया कि 10 बाहरी लोगों की ओर से आवासीय योजना के तहत जमीन खरीदी गई. लेकिन वर्तमान में मौके पर कोई भी निर्माण नहीं पाया गया. जबकि एक व्यक्ति द्वारा रिजॉर्ट निर्माण के लिए जमीन खरीदी गई थी. अनुमति मिलने के बाद भी कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में नियमों के खिलाफ जमीन खरीदने पर दर्ज होगा मुकदमा, इन जिलों के डीएम को पेश करनी होगी रिपोर्ट