उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में छात्राओं के साथ सरेराह छेड़छाड़, FIR के लिए दो थानों के बीच दौड़ती रही पीड़िता, पुलिस ने उलटे डराया - LUCKNOW NEWS

26 जनवरी की रात पीजीआई इलाके की घटना, छेड़खानी के बाद मोबाइल छीनकर फरार

लखनऊ में छात्राओं के साथ सरेराह छेड़छाड़.
लखनऊ में छात्राओं के साथ सरेराह छेड़छाड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2025, 4:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में दो लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ से जुड़ा हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. राजधानी के पीजीआई इलाके में सड़क पर जा रहीं दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत हुई. विरोध करने पर आरोपी उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

लखनऊ में दो छात्राओं से सरेराह छेड़छाड़. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना 26 जनवरी की रात 12 बजे की है, जब पीजीआई थाना क्षेत्र सैनिक नगर में एक छात्रा अपनी दोस्त के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान दोनों छात्राओं के साथ ऐसी घटना घटी, जिसने शहर में रहने वाली हर एक लड़की के अंदर डर पैदा कर दिया है. इसी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि दोनों छात्राएं सड़क पर फोन पर बात करते हुए जा रही हैं. इसी दौरान दो बेख़ौफ़ मनचले बाइक से आते हैं. उन्हें देख छात्राएं उनसे बचने के लिए दूसरी ओर मुड़ जातीं हैं, लेकिन दोनों लड़कों में एक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत करते हुए फरार हो गए.

एक थाने से दूसरे थाने टरकाया, दौड़ती रही पीड़िता:पीड़ित छात्रा के दोस्त ने बताया कि रात को उसके दोस्त के साथ हुई घटना के बाद 27 को वह पीड़िता के साथ आशियाना थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंची थी, लेकिन आशियाना पुलिस ने वारदात स्थल पीजीआई थाने का होने का बता वहां जाने के लिए कह दिया. इसके बाद वह दोस्त के साथ पीजीआई थाने गई थी.

पीड़िता को डराकर पुलिस ने रिकॉर्ड करवाया वीडियो:पीड़िता के दोस्त ने बताया कि उसकी दोस्त रात की घटना से डरी हुई थी, लेकिन जब वह पीजीआई थाने पहुंची तो वहां उसे और भी डरा दिया गया. पीड़िता के दोस्त के मुताबिक, थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता से कहा कि, अगर FIR दर्ज होगी तो उसे थाने आकर बयान दर्ज करने होंगे, कोर्ट से नोटिस आएगा और पेशी पर जाना होगा. जिससे उसकी दोस्त काफी सहम गई थी. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों से पीड़िता का एक वीडियो भी रिकॉर्ड करवाया, जिसमें उससे छेड़छाड़ न होने का बयान रिकॉर्ड करवा लिया.

डीसीपी बोले-जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी:हालांकि डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह के मुताबिक, इस पूरे प्रकरण में पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं एक थाने से दूसरे थाने टरकाया जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पत्नी और 4 बेटियों की हत्या करने वाला बदर गिरफ्तार, बेटा पहले ही जेल में - LUCKNOW NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details