राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनकर कोटा आए ओम बिरला, 500 से ज्यादा स्थानों पर हुआ स्वागत - Om Birla Welcomed In Kota - OM BIRLA WELCOMED IN KOTA

Om Birla Welcomed In Kota, लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद शनिवार को ओम बिरला कोटा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, कोटा पहुंचने पर सबसे पहले उनका बड़गांव में स्वागत हुआ. उसके बाद शहर के करीब 500 से अधिक स्थानों पर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Om Birla Welcomed In Kota
500 से ज्यादा स्थानों पर हुआ ओम बिरला का स्वागत (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 10:56 PM IST

कोटा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भव्य स्वागत (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए. वहीं, स्पीकर बनने के बाद शनिवार को पहली बार कोटा पहुंचे ओम बिरला का सबसे पहले बड़गांव में स्वागत हुआ. उसके बाद शहर के बाजार में होते हुए करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर बिरला अपने घर शक्तिनगर पहुंचेंगे. इधर, रास्ते में अग्रसेन बाजार, रामपुरा, कैथूनीपोल, शॉपिंग सेंटर, घोड़े वाले बाबा चौराहा, सूरजपोल गेट, इंदिरा गांधी सर्किल, गुमानपुरा, सीएडी, नयापुरा, कुन्हाड़ी सहित करीब 500 जगहों पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के अलग-अलग संगठनों और आम नगरवासियों की ओर से उनका स्वागत किया गया.

ओम बिरला के शहर में प्रवेश करने पर देसी घी के लड्डू से उन्हें तौला गया. उसके बाद उन पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई. साथ ही खुली जीप में बड़ागांव से शहर की तरफ रोड शो निकाला गया. इस काफिले में बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, बिरला की पत्नी अमिता बिरला और शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन के अलावा कई नेता शामिल रहे. बिरला ने रास्ते में आजमगढ़ गुरुद्वारे में मत्था टेका. इस दौरान उन्हें बाबा लखा सिंह ने तलवार भेंट कर आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें -नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा : ओम बिरला - Om Birla Road Show in Bundi

उसके बाद सांगोद विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में हर्बल पार्क में बिरला का स्वागत किया. बिरला ने शाम 7 बजे के आसपास बड़गांव में प्रवेश किया, जहां से उनके काफिले की रफ्तार धीमी हुई और मौके पर हजारों की संख्या में उमड़े स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. काफिले में बड़ी संख्या में गाड़ियां शामिल रहीं. साथ ही पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कोटा के अलावा बारां, झालावाड़ और कोटा ग्रामीण से भी पुलिस जाप्ते को बुलाया गया था. वहीं, मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 6, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details