राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला, तीन बकरियों की भी मौत - OLD WOMAN BURNT ALIVE IN FIRE

बालोतरा के सांगरानाड़ी गांव में एक झोपड़ी में आग लग गई. इसमें एक बुजुर्ग महिला और तीन बकरियों की मौत हो गई.

Old woman burnt alive in fire
झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 5:09 PM IST

बालोतरा:जिले में झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग महिला के जिंदा जलने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. इसके साथ ही तीन बकरियां भी जिंदा जल गई. बताया जा रहा है कि मिट्टी के चूल्हे से निकली आग की चिंगारी से झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे यह दु:खद हादसा पेश आया.

जिले के पाटोदी क्षेत्र के सांगरानाड़ी गांव में मंगलवार को एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे झोपड़ी के साथ एक बुजुर्ग महिला और तीन बकरियों की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दरसअल 70 वर्षीय लहरों देवी के झोपड़ी के बाहर की साइड एक मिट्टी के चूल्हे पर पानी गर्म हो रहा था.

पढ़ें:चिंगारी से लगी झोपड़ी में आग, जिंदा जली सालभर की मासूम

इस दौरान आग की एक चिंगारी से झोपड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरी झोपड़ी आग की जद में आ गई. झोपड़ी में मौजूद लहरों देवी ओर मवेशियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे इसकी चपेट में आ गए. आगजनी के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें:Rajasthan : धौलपुर में दो मकानों में लगी आग, 7 साल की बालिका की जिंदा जलने से मौत

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर के मुताबिक थाना क्षेत्र के सांगरानाड़ी गांव में आज सुबह एक झोपड़ी में आग लगने से लहरों देवी पत्नी घमण्डाराम की मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बायतु विधायक हरीश चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दुख जाहिर करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने इस मामले में प्रशासन के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को न्याय और संबल प्रदान करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details