जयपुर: राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में दिल्ली बायपास रोड पर एक लो-फ्लोर बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. सोमवार को हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने भीड़ को इधर-उधर किया. बस के नीचे दबे मृतक के शव को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, लो-फ्लोर बस को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल, गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. गलता गेट थाने के सब इंस्पेक्टर गिरिराज के मुताबिक सोमवार दिन में सोचना मिली थी कि गलता गेट थाना इलाके में ईदगाह के पास दिल्ली रोड पर लो-फ्लोर बस से दुर्घटना हो गई है. बस ने एक एक व्यक्ति को कुचल दिया है.
पढ़ें :वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर मिला सीमेंट का ब्लॉक, मदन राठौड़ ने कही ये बात - Conspiracy to derail Vande Bharat
दुर्घटना में बिहार निवासी 62 वर्षीय रोशन अली की मौत हो गई. मौके पर हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दिल्ली रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को साइड में हटवाकर जाम को खुलवाया. वहीं, मृतक के शव को लो-फ्लोर बस के नीचे से निकालकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मोबाइल पर बात करते हुए रोड क्रॉस कर रहा था. इस दौरान बस ने टक्कर मार दी और रौंदते हुए उसके ऊपर से निकल गई. टायर के नीचे फंसने से वह गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद लो फ्लोर बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस और दुर्घटना थाना नॉर्थ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से बस के नीचे फंसे शव को बाहर निकाला.
लो-फ्लोर बसों के खराब मेंटेनेंस की वजह से हो रहे हादसे : जयपुर शहर में लो फ्लोर बसें काल बनाकर दौड़ रही है. लो-फ्लोर बसों के खराब मेंटेनेंस की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. लो-फ्लोर बस ने आज फिर दिल्ली बायपास पर एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की जान चली गई. जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर बसों का मेंटेनेंस निजी कम्पनी को दे रखा है. टोडी डिपो की कंपनी का टेंडर अगले खत्म होने वाला है, जिसकी वजह से कम्पनी मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति महज कर रही है. टोडी और बगराना डिपो की 200 बसों के मेंटेनेंस के लिए महीने के 5 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जाता है. दुर्घटना के मुख्य कारण उचित मेंटेनेंस का अभाव, बसों की तेज गति, चालक कि डबल ड्यूटी और गाड़ियों को लेट होने पर भी मुख्य प्रबंधक की ओर से प्राइवेट कम्पनी के फायदे के लिए सम्पूर्ण किलोमीटर चलाने का दबाव ओर भी कई जाने ले सकता है.