पेट्रोल पंप पर बवाल (Video Credits ETV Bharat) रायबरेली: यूपी के रायबरेली शहर के एक पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का मामला जमकर तूल पकड़ता जा रहा है. शिकायत पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई और पेट्रोल पंप मालिक को तेल बेचने पर रोक लगाते हुए पेट्रोलियम कंपनी को इसके बारे में जानकारी दी गई. पेट्रोल पंप संचालक को जांच पूरी होने तक तेल सप्लाई न करने के आदेश दिए गए हैं.
मामला जिले के कोतवाली इलाके के हाथी पार्क स्थिति जैन पेट्रोल पम्प का है. भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप पिछले कई सालों से चल रहा है. बुधवार की शाम को पंप पर पेट्रोल भराने के बाद गाड़ियों के स्टार्ट न होने की समस्याए आने लगी. तब लोगो ने तत्काल मैकेनिक को दिखवाया तो मैकेनिक की ओर से बताया गया कि आप लोगों की गाड़ी के पेट्रोल टेंक में पानी भरा हुआ है.
तेल की जगह पानी मिलने पर ग्राहकों ने पेट्रोल पंप मालिक से शिकायत की. पंप मालिक द्वारा उल्टा उपभोक्ताओ से ही झड़प शुरू कर दी गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी. मामले की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र श्रीवास्तव और जिला पूर्ति अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित लोगों की शिकायत को सुना. इस पूरे मामले पर पेट्रोल पंप मालिक से भी बात करते हुए मामले की जांच की. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अगले आदेश तक जैन पैट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल का बिक्री पर रोक लगा.
वहीं इस पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि जैन पेट्रोल पंप जो शहर के बीचों-बीच स्थित है. जिसमें पेट्रोल और पानी मिलाकर उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा है. पूरे मामले की जांच करने के बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल के वितरण कार्य को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. साथ ही भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को सूचित करते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट जारी करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें:चालक को झपकी आने पर पेड़ से टकराई रोडवेज बस, परिचालक समेत कई मुसाफिर घायल - roadways bus accident in RAEBARELI