छत्तीसगढ़ में मकान और फ्लैट खरीदने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो लुट जाएगी गाढ़ी कमाई ! - Odisha fraudster arrested - ODISHA FRAUDSTER ARRESTED
मकान और जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ओडिशा का रहने वाला है. उसने रायपुर के लोगों को जमीन और मकान दिलाने का झांसा दिया. उसके बाद करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. ऐसे में रायपुर पुलिस ने ऐसे लोगों को सावधान किया है जो नया मकान और फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं. पुलिस के मुताबिक छानबीन कर ही लोग अपना पैसा लगाए.
छत्तीसगढ़ में ठगों का नटवर लाल गिरफ्तार (ETV BHARAT)
रायपुर: रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को आशियाने के नाम पर लूटता था. आरोपी का नाम खीर सिंदूर सागर उर्फ अभय यादव है. पुलिस ने इस शातिर अपराधी को मंगलवार को अरेस्ट किया. यह ओडिशा का रहने वाला है और लोगों को कमल विहार में फ्लैट और जमीन दिलाने के नाम पर ठगता था. उसने 33 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया और एक करोड़ रुपये की ठगी की.
कैसे करता था ठगी ?: आरोपी लालपुर में अभय रीयल स्टेट एंड कंस्ट्रक्शन के नाम से ऑफिस चलाता था. इसी ऑफिस के जरिए उसने लोगों को ठगने का काम किया. इस केस में पुलिस ने पहले भी एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
"26 जुलाई 2024 को पीड़ित महिला सरिता कारकाडे और अन्य 32 लोगों ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें साल 2022 से लेकर जुलाई 2024 तक आरोपी अभय कुमार यादव पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा था. 33 लोगों से नगद और ऑनलाइन के माध्यम से एक करोड़ रुपये की ठगी हुई थी. उसके बाद आरोपी अभय ने अपना फोन स्वीच ऑफ कर दिया और उसके बाद फरार हो गया. इस केस में आरोपी की गिरफ्तार मंगलवार को हुई है. आरोपी चेतना यादव और निहाल यादव की पहले ही इस केस में गिरफ्तारी हो चुकी है": मनोज कुमार साहू, थाना प्रभारी, टिकरापारा
पुलिस ने लगातार की छापेमारी: रायपुर पुलिस अभय यादव को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभय को मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन लाख रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही मालवाहक वाहन और एक बुलेट जब्त किया है.