नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में उड़ीसा की महिला के साथ हुए कथित रेप की जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है जो तमाम एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में कई क्लू सामने आए है. जिन की जांच चल रही हैं. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हम जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे. दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि पीड़िता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. जब वह बयान देने की लायक हो जाएगी, तो बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एम्स में महिला का इलाज चल रहा है.
वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उड़िया महिला से रेप की जांच की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली भेजा है. मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल अपराध शाखा (सीएडब्ल्यू एवं सीडब्ल्यू) के आईजी एस शायनी को पीड़िता से मिलने और उसके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी लेने का निर्देश दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने देर शाम बताया कि 11 अक्टूबर की सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट पर सनलाइट कॉलोनी को एक पीसीआर कॉल मिली थी कि एक महिला सराय काले खां फ्लाईओवर के पास घायल पड़ी है. जिसके बाद पुलिस ने रेप की आशंका जाहिर की. सूचना के बाद तुरंत पुलिस टीम बाहरी रिंग रोड मौके पर पहुंची. वहां पर एक 30 से 35 साल की महिला मिली. उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया. जहां मालूम चला कि वो उड़ीसा की रहने वाली है. वह मानसिक रूप से परेशान लग रही है और अब तक की जांच के मुताबिक वह आर्थिक तंगी में थी. पिछले एक साल से किराए पर रह रही थी. फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है. ताकि आरोपियों के बारे में वह सही जानकारी दे सके. सनलाइट कॉलोनी थाने में बीएनएस की धारा 70(1)/115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डीजीपी वाईबी खुरानिया ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की बात