मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस नेताओं का पारा क्यों चढ़ा, भोपाल के थाने में FIR कराने पहुंचे जीतू पटवारी सहित दिग्गज - Congress Leaders Complaint

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:46 PM IST

बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से कांग्रेस नेताओं का पारा चढ़ गया है. मंगलवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने टीटी नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं का आवेदन लेकर जांच करने का भरोसा दिया.

Congress leaders Complaint
भोपाल के थाने में एफआईआर कराने पहुंचे प्रदेश के दिग्गज नेता (ETV BHARAT)

भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के बड़े नेता भोपाल के टीटी नगर थाने पहुंचे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस लगातार भाजपा नेताओं के गुनाहों पर पर्दा डाल रही है. राहुल गांधी पर लगातार अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है और इसके विरोध में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र की शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

भोपाल के टीटी नगर थाने में आवेदन देने पहुंचे कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

किसके कहने पर हो रही विवादास्पद बयानबाजी

राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, मुकेश नायक के साथ पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया. इस मौके पर मीडिया से जीतू पटवारी ने कहा "संसदीय संविधान में देश के किसी मंत्री ने कोई वक्तव्य दिया हो, इसमें मंत्रिमंडल का सामूहिक दायित्व होता है. रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए. ये सब सब नरेंद्र मोदी के कहने पर हुआ."

बीजेपी के बड़े नेता कर रहे आपत्तिजनक बयानबाजी

जीतू पटवारी ने कहा "इसी तरह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के भी भाजपा के नेताओं ने बयानबाजी की है. यह भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है या मैसेज क्या है. यह वही मैसेज है जो लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी जनता के बीच में लेकर गए कि संविधान खतरे में है. जनता की आवाज उठाओगे तो पहले सोशल मीडिया पर पैसा खर्च कर उन पर हमला किया जाता था और अब बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान, महाराष्ट्र की 'आग' इंदौर पहुंची, कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने की राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर विवादास्पद टिप्पणी

पुलिस ने जांच के लिए 14 दिन का समय लिया

इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे ने बताया "कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने कांग्रेस के नेताओं के साथ आए थे. भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहते थे. थाना प्रभारी ने उनसे आवेदन ले लिया गया. नए कानून के तहत 14 दिन में जांच कर कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details