भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के बड़े नेता भोपाल के टीटी नगर थाने पहुंचे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस लगातार भाजपा नेताओं के गुनाहों पर पर्दा डाल रही है. राहुल गांधी पर लगातार अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है और इसके विरोध में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र की शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
किसके कहने पर हो रही विवादास्पद बयानबाजी
राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, मुकेश नायक के साथ पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया. इस मौके पर मीडिया से जीतू पटवारी ने कहा "संसदीय संविधान में देश के किसी मंत्री ने कोई वक्तव्य दिया हो, इसमें मंत्रिमंडल का सामूहिक दायित्व होता है. रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए. ये सब सब नरेंद्र मोदी के कहने पर हुआ."
बीजेपी के बड़े नेता कर रहे आपत्तिजनक बयानबाजी
जीतू पटवारी ने कहा "इसी तरह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के भी भाजपा के नेताओं ने बयानबाजी की है. यह भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है या मैसेज क्या है. यह वही मैसेज है जो लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी जनता के बीच में लेकर गए कि संविधान खतरे में है. जनता की आवाज उठाओगे तो पहले सोशल मीडिया पर पैसा खर्च कर उन पर हमला किया जाता था और अब बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं."