राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस अस्पताल में गूंजी किलकारी, नर्सिंग स्टाफ ने सूझबूझ से वेंटिलेटर सपोर्ट पर महिला की करवाई डिलीवरी - Childbirth at SMS Hospital - CHILDBIRTH AT SMS HOSPITAL

एसएमएस अस्पताल में एक महिला ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर बच्ची को जन्म दिया है. गर्भवती महिला की तबियत खराब होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इसी उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद वहां मौजूद नर्सिंग कर्मियों ने डिलीवरी कराई.

सवाई मानसिंह अस्पताल में डिलीवरी
सवाई मानसिंह अस्पताल में डिलीवरी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 10:50 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर बच्ची को जन्म दिया है. हिंडौनसिटी निवासी 28 वर्षीय महिला की तबियत ख़राब होने के चलते उसे बीते दिन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और महिला गर्भवती थी. महिला के पेट में पानी भरने के कारण उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक महिला का लेबर पेन शुरू हो गया. सवाई मानसिंह अस्पताल में डिलीवरी करवाने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मोर्चा संभाला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कमलेश सेन और सुनीता कुमारी ने.

नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि उनके पास इतना समय नहीं था कि महिला को डिलीवरी के लिए जनाना या फिर सांगानेरी गेट महिला अस्पताल शिफ्ट किया जा सके, ऐसे में महिला की बिगड़ती स्थिति को देख कर अस्पताल प्रशासन ने SMS अस्पताल में ही महिला की डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. इसके बाद सूझबूझ दिखाते हुए नर्सिंग ऑफिसर कमलेश सेन और सुनीता कुमारी ने महिला का प्रसव कराया और महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

इसे भी पढ़ें-प्राइवेट अस्पतालों में सीजेरियन से प्रसव में हुई 4 गुना वृद्धि, शोध में हुआ खुलासा - Caesarean Cases In India

पहले भी करवा चुकी प्रसव :फिलहाल मां और बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है. एहतियात के तौर पर बच्ची को JK लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में प्रसव का यह दूसरा मामला है और नर्सिंग ऑफिसर कमलेश सेन और सुनीता कुमारी ने पिछले साल नाईट ड्यूटी के दौरान भी आपातकालीन स्थिति में महिला का प्रसव करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details