जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर बच्ची को जन्म दिया है. हिंडौनसिटी निवासी 28 वर्षीय महिला की तबियत ख़राब होने के चलते उसे बीते दिन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और महिला गर्भवती थी. महिला के पेट में पानी भरने के कारण उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक महिला का लेबर पेन शुरू हो गया. सवाई मानसिंह अस्पताल में डिलीवरी करवाने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मोर्चा संभाला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कमलेश सेन और सुनीता कुमारी ने.
नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि उनके पास इतना समय नहीं था कि महिला को डिलीवरी के लिए जनाना या फिर सांगानेरी गेट महिला अस्पताल शिफ्ट किया जा सके, ऐसे में महिला की बिगड़ती स्थिति को देख कर अस्पताल प्रशासन ने SMS अस्पताल में ही महिला की डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. इसके बाद सूझबूझ दिखाते हुए नर्सिंग ऑफिसर कमलेश सेन और सुनीता कुमारी ने महिला का प्रसव कराया और महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.