पटना:बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार सियासत हो रही है. सरकार स्मार्ट मीटर के फायदे बता रही है तो विपक्षी पार्टी स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुकी है. इसी कड़ी में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाया है.
सरकारी कार्यालय में लगेंगे स्मार्ट मीटर: एसबीपीडीसीएल के अधीन आने वाले 13 जिलों के सात सर्कल में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को दी गई है. बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने बताया कि अब सरकारी कार्यालयों और आवासों में भी स्मार्ट मीटर लग रहे हैं. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
"सरकारी कार्यालयों और सभी स्तर के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. जिससे आम उपभोक्ताओं के मन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विश्वास और ज्यादा बढ़े."-ख्वाजा जमाल, सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर, बीएसपीएचसीएल
लोगों को किया जा रहा जागरूक: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए घर-घर जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बता रही है. इसके साथ नुक्कड़ नाटक और ऑडियो रील के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में उठ रहे सभी तरह के सवालों का जवाब प्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा दिया जा रहा है. ताकि उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ का पूरी तरह से उपयोग कर सकें.
बिजली उपयोग की दी जा रही पूरी जानकारी: बीएसपीएचसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को यह जानकारी दी जा रही है, कि बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर ऐप का इस्तेमाल कर वह किस तरह बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने से बच सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने हर दिन के बिजली उपयोग की पूरी जानकारी ले सकते हैं. आपने कितने रुपये का रिचार्ज करवाया और कितने रुपये का बैलेंस बचा हुआ है, इसकी जानकारी भी आप ऐप के माध्यम से ले सकते हैं. बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान इसी ऐप के माध्यम से हो जाता है.
स्मार्ट मीटर में बिहार अव्वल: बीएसपीएचसीएल केसीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने बताया कि बिहार पहला देश का पहला राज्य है, जिसने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सबसे पहले अपनाया. वहीं यहां सबसे ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं. पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने वालों का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच चुका है.
पढ़ें-स्मार्ट मीटर के एडवांस रिचार्ज पर मिलेगा बैंकों से ज्यादा ब्याज, जानें बिहार सरकार की नई स्कीम