बेगूसरायः कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, इसके मरीजों का दायरा लगातार बढ़ रहा है . इससे बचाव को लेकर शासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, मगर मरीजों की संख्या थमने के बजाय लगातार बढ़ रही है.
जनवरी महीने में कुल 2904 लोगों की जांचः बात अगर बेगूसराय जिले की करें तो यहां केंसर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता दिख रहा है. जनवरी महीने की सर्वे रिपोर्ट और सदर अस्पताल के कैंसर टीम से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में कुल 2904 लोगों की जांच की गई. इसमें पुरुष 1197 वही 1707 महिला की जांच हुई है.
7 लोगों में कैंसर की स्थिति गंभीर पाई गईः इस दौरान ओरल 2904 की जांच में 34 लोगों पर कैंसर होने का अनुमान लगाया गया. जिसमें से 7 लोगों की पहली जांच में कैंसर की स्थिति गंभीर बताई गई. इस जांच में 1068 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई. इसमें से 5 ब्रेस्ट कैंसर के मरीज सामने आए. जिसमें से तीन की स्थित को गंभीरता से लेते हुए आगे जांच के लिए भेज दिया गया.