बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, जानिए क्या है नई रिपोर्ट

Begusarai Cancer Report: बेगूसराय जिले में जनवरी महीने की कैंसर सर्वे रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार कुल 2904 लोगों की जांच हुई, जिनमें कुल 34 लोगों पर कैंसर होने का अनुमान है. साथ ही 7 लोगों में कैंसर की स्थिति गंभीर पाई गई.

बेगूसराय में बढ़ रहे कैंसर के मरीज
बेगूसराय में बढ़ रहे कैंसर के मरीज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 2:30 PM IST

बेगूसरायः कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, इसके मरीजों का दायरा लगातार बढ़ रहा है . इससे बचाव को लेकर शासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, मगर मरीजों की संख्या थमने के बजाय लगातार बढ़ रही है.

जनवरी महीने में कुल 2904 लोगों की जांचः बात अगर बेगूसराय जिले की करें तो यहां केंसर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता दिख रहा है. जनवरी महीने की सर्वे रिपोर्ट और सदर अस्पताल के कैंसर टीम से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में कुल 2904 लोगों की जांच की गई. इसमें पुरुष 1197 वही 1707 महिला की जांच हुई है.

7 लोगों में कैंसर की स्थिति गंभीर पाई गईः इस दौरान ओरल 2904 की जांच में 34 लोगों पर कैंसर होने का अनुमान लगाया गया. जिसमें से 7 लोगों की पहली जांच में कैंसर की स्थिति गंभीर बताई गई. इस जांच में 1068 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई. इसमें से 5 ब्रेस्ट कैंसर के मरीज सामने आए. जिसमें से तीन की स्थित को गंभीरता से लेते हुए आगे जांच के लिए भेज दिया गया.

201 महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की जांचः बता दें कि बजट में भी सर्वाइकल कैंसर पर जोर दिया गया है, इसके लिए बजट में राशि की व्यवस्था की गई. ऐसे में आपको बता दें कि जिले में 201 महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की भी जांच हुई है. जनवरी महीने में कैंसर के 7 नए मरीज सामने आए हैं. इस बीमारी की बड़ी वजह साफ-सफाई पर ध्यान न देना और बीमारी के प्रति जागरूकता का अभाव है.

"बजट में भी सर्वाइकल कैंसर पर जोर दिया गया है. 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्विकल से बचाने की केंद्र सरकार भी प्रयास कर रही है. बेगूसराय में 34 लोगों को ओरल कैंसर होने का अनुमान लगाया गया. जनवरी महीने में कैंसर के 7 नए मरीज सामने आए हैं"- डॉ. पल्लवी, कैंसर रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल

ये भी पढ़ेंःकैंसर इलाज के लिए होम्योपैथी भी कारगर, बगहा में थर्ड और लास्ट स्टेज मरीजों ने दिया बीमारी को मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details