हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तावडू में 56 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 कई आपराधिक मामलों में नामजद - GANJA SMUGGLERS ARRESTED

हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बड़े पैमाने पर गांजा बरामदगी हुई है.

Ganja smuggling in Haryana
गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 7:47 PM IST

नूंह:तावडू-भिवाड़ी मार्ग के खोरी कला सीमा पर एक फ्यूल पंप के नजदीक से सीआईए टीम ने तीन नशा तस्करों को 56 किलो मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों के पास प्लास्टिक के कट्टे (बोरे) थे. तलाशी लेने पर तीनों प्लास्टिक कट्टों में अलग-अलग मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 56.120 किलोग्राम था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ तावड़ू सदर थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलताःसीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए एक टीम भिवाड़ी मार्ग सुनारी बस स्टैंड पर मौजूद थी. तभी सूचना मिली कि खोरी कला सीमा में इंडियन पेट्रोल पंप के पास तीन युवक नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं. सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ में युवकों की पहचान खोरी कला निवासी मोहम्मद आरिफ व जावेद और गुरदीप ढिड़ारा के रूप में हुई है.

दो आरोपियों का है आपराधिक रिकार्डःसीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक कट्टों में अलग-अलग मात्रा में मादक पदार्थ गांजा के साथ तीन आरोपी पकड़े गये हैं. तावड़ू सदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जावेद के विरुद्ध भिवाड़ी, गुरुग्राम और तावडू सदर थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में सात केस दर्ज हैं. जबकि गुरदीप पर तावडू सदर थाने में जान से मारने की धमकी देने और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं. तीसरे का रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें

करनाल: फिरौती के लिए युवक का अपहरण, पुलिस ने 3 को दबोचा - KIDNAPPING ACCUSED ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details