मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे आईसीयू में भर्ती, सीएम हाउस का घेराव करते वक्त घायल - MP NSUI State President in ICU - MP NSUI STATE PRESIDENT IN ICU

नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई ने राजधानी भोपाल में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मध्य प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें भोपाल के सिद्धांत रेड क्रॉस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

MP NSUI STATE PRESIDENT IN ICU
आशुतोष चौकसे को लगा ऑक्सिजन मास्क (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 5:29 PM IST

भोपाल. राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई ने नीट पेपल लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया. प्रदेश में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली और युवाओं से मुलाकात की. इसी बीच भोपाल पहुंची एनएसयूआई की यात्रा ने सीएम हाउस का घेराव करने का प्रयास किया, जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई. इसमें मध्य प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए हैं.

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे आईसीयू में भर्ती (Etv Bharat)

फोटो वायरल, चौकसे को लगा ऑक्सिजन मास्क

सोमवार को सीएम हाउस के घेराव के दौरान घायल हुए आशुतोष चौकसे की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में वे एक अस्पताल में एडमिट नजर आ रहे हैं और उन्हें ऑक्सिजन मास्क लगा हुआ दिखाई दे रहा है. उन्हें कितनी चोट आई है इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.

Read more -

एमपी में NSUI का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस और वाटर कैनन, परीक्षा घोटालों का विरोध

विधानसभा चुनाव से पहले मिली थी NSUI की कमान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को विधानसभा चुनाव-2023 से पहले ही एनएसयूआई की कमान सौंप दी गई थी. कांग्रेस ने युवाओं के साथ-साथ जातिगत समीकरण देखते हुए छात्र संघ में भी कई फेरबदल किए थे. अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले भोपाल के छात्र नेता आशुतोष चौकसे को इसी दौरान एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. उनसे पहले मंजुल त्रिपाठी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन उन्हें कांग्रेस ने 6 महीने के अंदर हटा दिया था. बता दें कि चौकसे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले उपाध्यक्ष पद पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details