राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई की रैली, छात्रों-पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की - demand of student union election

भरतपुर में एनएसयूआई ने बुधवार को छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट से मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र तक रैली. इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

NSUI rally demanding restoration of student union elections
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर रैली (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 2:45 PM IST

भरतपुरः प्रदेश भर में अब छात्रसंघ चुनाव करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. बुधवार को भरतपुर संभाग मुख्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने छात्रों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट से मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र तक रैली निकालकर छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बुधवार दोपहर को बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता, पदाधिकारी और छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय से मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र तक रैली निकाली. इस दौरान छात्र हाथों में तख्तियां और पैंफलेट लेकर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. जैसे ही छात्रों का हुजूम मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद पुलिस बल के साथ छात्रों की धक्का-मुक्की हो गई.

पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव की मांग: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों का पैदल मार्च, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा - demand of student union election

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वीकेश फौजदार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सरकार में आने पर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने का वादा किया था. यह बात उन्होंने अपने घोषणा पत्र में भी लिखी थी. लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही वो अपना वादा भूल गई. उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाहती.

पढ़ें:छात्र राजनीति पर 'तलवार' : छात्रों को छात्रसंघ चुनावों का इंतजार, अब आंदोलन की राह पर Students - Student union elections

मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर करीब 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन होता रहा. उसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम रवि को छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली का ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वीकेश ने कहा कि यदि सरकार ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए, तो एनएसयूआई सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के समय गत वर्ष जयपुर में हुई कुलपतियों और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में एक सत्र के लिए चुनाव नहीं कराने की मंशा व्यक्त की गई थी. लेकिन अब नया सत्र शुरू होने के बाद भी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. जबकि प्रदेश भर के छात्र, छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details