जयपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश अनुसार राजस्थान में प्रदेश एनएसयूआई की सभी कार्यकारिणियों को भंग कर दिया गया है. प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला और विश्वविद्यालय इकाई, संगठक कॉलेज और ब्लॉक कार्यकारणी को भंग कर दी गई है. एनएसयूआई के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की ओर से सभी कार्यकारिणी भंग करने का आदेश जारी किया गया है. राजस्थान एनएसयूआई में फिर से नई यूनिटें बनाई जाएंगी.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि राजस्थान में सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज समेत समस्त कार्यकारणी को भंग कर दी गई है. जाखड़ ने कहा कि एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राजस्थान एनएसयूआई के प्रभारी अखिलेश यादव के निर्देशानुसार राजस्थान एनएसयूआई की स्टेट कमिटी, जिले की कमेटी, ब्लॉक कमेटी, प्रत्येक विश्वविद्यालय और कॉलेज की कमेटी को भंग किया गया है. जिन नौजवानों ने अच्छा काम किया है, उनको प्रमोट करेंगे. प्रत्येक जिले में जाकर नई यूनिट बनाएंगे, ताकि एनएसयूआई को अच्छे आयाम पर ले जा सके. जाखड़ ने कहा कि पूरे राजस्थान में हम मजबूती से तानाशाही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. अभी देख रहे हैं कि किस तरह से प्रदेश में युवाओं के साथ भेदभाव हो रहा है. पेपर लीक की घटनाएं हो रही है. कोटा में स्टूडेंट सुसाइड कर रहे हैं. इस तरह की बहुत सारी समस्याओं को लेकर एनएसयूआई सड़कों पर काम करेगी.