भोपाल। नीट पेपल लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रही है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई का यह प्रदर्शन भोपाल से लेकर दिल्ली तक किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली और युवाओं से मुलाकात की. भोपाल पहुंची इस यात्रा ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
राजधानी में NSUI का बड़ा प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बड़ा आंदोलन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए. एनएसयूआई के कार्यकर्ता नीट पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
जीतू पटवारी ने की सारंग के इस्तीफे की मांग
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'NEET एवं नर्सिंग घोटाले में हुई धांधली के विरोध में इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे युवा साथियों से मुलाकात की. बीजेपी सरकार द्वारा रचे गए नर्सिंग घोटाले ने प्रदेश के करीब 5 लाख बच्चों के भविष्य का नरसंहार किया है! मुख्यमंत्री जी, युवाओं की वेदना सुनिए और अपने मंत्री को बचाने के बजाए इस्तीफा लेकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद कीजिए.' वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सवाल पूछा कि 'इतने बड़े घोटालों पर आखिर सरकार चुप क्यों है.'