मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में शिक्षा विभाग के फरमान के खिलाफ डिग्री कॉलेज में नामांकित इंटर के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी एसएनएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के गेट पर अपना विरोध जताया और नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
मोतिहारी में छात्रों का प्रदर्शन:दरअसल, सरकार ने डिग्री कॉलेज में इंटर के नामांकन पर रोक लगा दी है, लेकिन सरकार के आदेश के पूर्व इंटरमीडिएट के 2023-25 बैच में हजारों छात्रों ने विभिन्न डिग्री कॉलेज में नामांकन कराया है और ग्यारहवीं की परीक्षा भी दे दी है. उन छात्रों को सरकार के तरफ से मैसेज आ रहा है कि वे अपना नामांकन प्लस टू में करा लें. उनका बारहवीं का फाइनल परीक्षा उनके डिग्री कॉलेज में नहीं होगा. जिस कारण इंटर में नामांकित विद्यार्थियों में आक्रोश है.
शिक्षा विभाग छात्रों को भेज रहा मैसेज:एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि ड्रिग्री कॉलेज में ग्यारहवीं में नामांकित विद्यार्थियों के मोबाइल पर बिहार सरकार के तरफ से मैसेज भेजा जा रहा है. मैसेज में कहा गया है कि डिग्री कॉलेज में ग्यारहवीं में नामांकित विद्यार्थियों का बारहवीं फाइनल कॉलेज से नहीं होगा.वे अपना नाम किसी प्लस टू स्कूल में करा लें. जिसके विरोध में हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं.