राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों को मिलेगा नकद इनाम, गोल्ड मेडल विजेता को मिलेंगे 1 लाख रुपए - CASH REWARD TO STATE WRESTLERS

राजस्थान के पहलवानों को अब राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर राज्य कुश्ती संघ नकद इनाम देगा.

RWA president Rajiv Dutta
राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 8:50 PM IST

भरतपुर:राजस्थान कुश्ती संघ ने प्रदेश के पहलवानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने अपने भरतपुर दौरे के दौरान यह महत्वपूर्ण ऐलान किया. अब गोल्ड मेडल विजेता को 1 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 51 हजार रुपए और कांस्य पदक विजेता को 31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. दत्ता ने कहा कि यह योजना पहलवानों को प्रोत्साहित करने और राजस्थान में कुश्ती के विकास को गति देने के लिए शुरू की जा रही है.

कुश्ती संघ देगा नकद इनाम (ETV Bharat Bharatpur)

महिला पहलवानों को मिलेगा कोच: भरतपुर में महिला कुश्ती कोच की अनुपलब्धता पर दत्ता ने आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर महिला कुश्ती कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ पहलवानों के लिए गद्दे, मैट और अभ्यास के स्थान जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रहा है, ताकि खिलाड़ियों को उचित माहौल मिल सके.

पढ़ें:मजदूर महिला का सपना, बेटी और पोती को कुश्ती में प्रशिक्षित कर बदल रहीं उनकी तकदीर - DALIT GIRLS IN WRESTLING

पहलवानों की समस्याओं का होगा समाधान: दत्ता ने कहा कि राजस्थान में कुश्ती को और अधिक बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने पहलवानों की समस्याओं को पूरी तरह से हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि संघ खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए निरंतर काम करता रहेगा.

पढ़ें:उत्तर भारत का एकमात्र महिला कुश्ती दंगल शुरू, 85 महिला पहलवान दिखा रहीं दमखम...पहली बार बृज केसरी खिताब भी मिलेगा

राजीव दत्ता के स्वागत में नई मंडी स्थित एक निजी फार्म हाउस पर भव्य समारोह आयोजित किया गया. यहां पूर्व खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष लाखन सिंह पहलवान, व्यवसाई यश अग्रवाल, राजस्थान केसरी हाथी पहलवान, बाबू पहलवान, राधा पहलवान समेत कई नामी पहलवान और कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान दत्ता को साफा, माला और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details