ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना के लिए क्रीडा परिषद ने आवेदन मांगे, 60 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही योजना के पात्र - SPORTSPERSON INSURANCE SCHEME

राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को निःशुल्क दुर्घटना और जीवन बीमा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना शुरू की गई है.

मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना
मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 9:17 AM IST

जयपुर. प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को निःशुल्क दुर्घटना बीमा एवं जीवन बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्पोट्र्सपर्सन बीमा योजना 2024 प्रारम्भ की गई है. इस योजना के लिए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने आवेदन आमंत्रित किए है. आवेदन फार्म क्रीडा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in पर उपलब्ध है. राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 60 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी इस योजना के अन्तर्गत शामिल किए गए हैं. यह योजना राजस्थान के मूल निवासी खिलाड़ियों के लिए है. यह योजना आगामी एक वर्ष के लिए होगी. उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत राजस्थान के वर्तमान और पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता समस्त खिलाडी शामिल किए गए हैं.

इन खेलों के खिलाड़ी पात्र : योजना के अन्तर्गत ओलम्पिक और पैरालंपिक पदक विजेता, वर्ल्ड कप व वर्ल्ड चैम्पियनशिप (पैरा वर्ग में भी), क्रिकेट विश्व कप और चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता, पोलो वर्ल्ड कप और चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता, कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता (पैरा वर्ग में भी), एशियन गेम्स के पदक विजेता (पैरा वर्ग में भी), एशियन चैम्पियनशिप के विजेता (पैरा वर्ग में भी), साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता (पैरा वर्ग में भी), और क्रिकेट एशिया कप व चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाडी इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की लास्ट डेट बढ़ाई, अब 15 तक होंगे आवेदन

अन्य योजनाएं भी लाई जाएगी : राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि खिलाड़ियों को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है और खिलाड़ियों के हितों से जुड़ी अन्य योजनाओं को भी जल्द लाया जाएगा, इसके अलावा प्रदेश के सभी ज़िलों में बड़े स्तर पर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की तैयारी चल रही है, सरकार की ओर से खिलाड़ियों के लिए लाई गई यह जीवन बीमा योजना खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी.

जयपुर. प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को निःशुल्क दुर्घटना बीमा एवं जीवन बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्पोट्र्सपर्सन बीमा योजना 2024 प्रारम्भ की गई है. इस योजना के लिए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने आवेदन आमंत्रित किए है. आवेदन फार्म क्रीडा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in पर उपलब्ध है. राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 60 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी इस योजना के अन्तर्गत शामिल किए गए हैं. यह योजना राजस्थान के मूल निवासी खिलाड़ियों के लिए है. यह योजना आगामी एक वर्ष के लिए होगी. उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत राजस्थान के वर्तमान और पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता समस्त खिलाडी शामिल किए गए हैं.

इन खेलों के खिलाड़ी पात्र : योजना के अन्तर्गत ओलम्पिक और पैरालंपिक पदक विजेता, वर्ल्ड कप व वर्ल्ड चैम्पियनशिप (पैरा वर्ग में भी), क्रिकेट विश्व कप और चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता, पोलो वर्ल्ड कप और चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता, कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता (पैरा वर्ग में भी), एशियन गेम्स के पदक विजेता (पैरा वर्ग में भी), एशियन चैम्पियनशिप के विजेता (पैरा वर्ग में भी), साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता (पैरा वर्ग में भी), और क्रिकेट एशिया कप व चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाडी इस श्रेणी में शामिल किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की लास्ट डेट बढ़ाई, अब 15 तक होंगे आवेदन

अन्य योजनाएं भी लाई जाएगी : राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि खिलाड़ियों को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है और खिलाड़ियों के हितों से जुड़ी अन्य योजनाओं को भी जल्द लाया जाएगा, इसके अलावा प्रदेश के सभी ज़िलों में बड़े स्तर पर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की तैयारी चल रही है, सरकार की ओर से खिलाड़ियों के लिए लाई गई यह जीवन बीमा योजना खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.