लखनऊ: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य आयोजन हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कई स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट और प्रदर्शनी प्रस्तुत की. इन प्रदर्शनों का मुख्य संदेश था, "वोट जैसा कुछ भी नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम." इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
अब AI मतदाताओं की समस्याओं को सुलझाएगा; वोट प्रतिशत बढ़ाने में नई तकनीक का हो रहा इस्तेमाल - NATIONAL VOTERS DAY
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन, मतदान के प्रति जागरूक करने पर दिया गया जोर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 25, 2025, 7:57 PM IST
मीडिया से बातचीत में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है. हमारी प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नई तकनीक का विस्तार हो रहा है चाहे वह AI हो या दूसरी तकनिक हो उन तकनीकों को निर्वाचन प्रणाली में सभी राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करके शामिल करेंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार 2011 में मनाया गया था. इसका उद्देश्य मतदान के प्रति घटते रुझान को सुधारना और लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इस दिन 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाता है और उन्हें पहचान पत्र वितरित किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 ; आगरा डीएम को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवाॅर्ड आज लखनऊ में मिलेगा सम्मान