बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली सुरेश भुइया गिरफ्तार, लैंड माइंस विस्फोट और दो जवानों की हत्या का आरोप - SURESH BHUIYAN ARRESTED

गया पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिसने लैंड माइंस लगाकर जवानों के चिथड़े उड़ा दिए थे.

कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
कुख्यात नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 7:52 AM IST

गया:बिहार के गया में नक्सली हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे एक और नक्सली पर को गिरफ्तार किया गया है जिसपर भी गंभीर आरोप हैं. दोनों की गिरफ्तारी को गया पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

पुलिस ने इस मामले में दो देसी राइफल की बरामदगी की है. नक्सली सुरेश भुइया को छकरबंधा के केन्दुआ टांड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं जुगल साव को छुछिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, लुटुआ थाना क्षेत्र से जमीन में गाड़ कर रखे गए दो देसी राइफल की बरामदगी की गई है. इस कार्रवाई की पुष्टि गया एसएसपी आशीष भारती ने की.

गया में गिरफ्तार नक्सली (ETV Bharat)

"अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दो देसी राइफल बरामद किए गए हैं. डुमरिया से कुख्यात नक्सली सुरेश भुइया और छुछियां गांव से कुख्यात नक्सली जुगल साव को गिरफ्तार किया गया है. डीएसएमडी मशीन की मदद से यह सफलता मिली. तीनों मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है."-आशीष भारती, गया एसएसपी

12 साल से फरार था सुरेश भुइयाः नक्सली सुरेश भुइया पर कई गंभीर आरोप हैं जिसमें एक नक्सली हमला भी शामिल है. 12 साल से फरार चल रहा था. 2012 में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने डुमरिया थाना इलाके में पुलिस वाहन को निशाना बनाया था. लैंड माइंस लगाकर वाहन को उड़ा दिया था. फायरिंग कर दो जवानों की हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस की कार्रवाई में दो नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया था.

गया में बरामद हथियार (ETV Bharat)

नक्सली जुगल साव की गिरफ्तारीःसरकारी विद्यालय को उड़ाने वाला नक्सली जुगल साव की गिरफ्तारी की गई है. जुगल साव काफी कुख्यात नक्सली बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में नक्सलियों ने गया जिले के बांके बाजार थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय सोनदाहा के भवन को लैंड माइंस का विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस मामले में पिछले 4 सालों से जुगल साव उर्फ जिम्मेदारी साव फरार चल रहा था. अब इसकी गिरफ्तारी हो गई है.

यह भी पढ़ेंःलूट कांड में लाइनर सहित दो गिरफ्तार, गया पुलिस ने हथियार और कैश के साथ दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details