इंदौर: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कुख्यात बदमाश की उसके घर में ही चाकू मार हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है. यहां चेतन नवरंग नाम के बदमाश की उसके घर पर ही हत्या हो गई. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वही एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मृतक के पिता श्याम ने पुलिस को दी. पिता ने बताया कि आगे के कमरे में वह और उनकी पत्नी रहते हैं जबकि पीछे के कमरे में चेतन रहता था. लेकिन सुबह उठकर जब वह चेतन के कमरे में गए तो वहां पर चेतन मृत अवस्था में पड़ा था.
क्षेत्र का आदतन अपराधी था मृतक, कई बदमाशों से उसका होता रहता था विवाद
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल जिस कमरे में चेतन का शव पड़ा हुआ था उस कमरे में एक गेट भी लगा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने उसी गेट से अंदर घुसे और इस हत्याकांड को अंजाम दिया. बता दें जिस युवक की मौत हुई है उस पर भी 6 से अधिक अपराध के मामले दर्ज थे. वह क्षेत्र का आदतन अपराधी था. जिसके चलते कई बदमाशों से उसका विवाद होता रहता था.
एडीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि घटना वाली रात चेतन का उसके माता-पिता से भी विवाद हुआ था. फिलहाल मामले में पुलिस परिजनों के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.