गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीचमुठभेड़हुई है. शनिवार की सुबह-सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पुल पर कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से कुख्यात बदमाश मारा गया. हालांकि एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक घायल जवान की स्थिति अब खतरे से बाहर है.
पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर:जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुद गांव में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव को ढेर कर दिया है. मृतक ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का रहने वाला था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक मनीष पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर और मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई है.
एसटीएफ जवान को भी लगी गोली:गोपालगंज एसपी ने बताया कि मनीष यादव को पुलिस गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रामपुर खुर्द नहर पुल के रास्ते जा रही थी. उसी बीच इसकी सूचना कुछ अन्य बदमाशों को लग गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एसटीएफ जवान रौशन के हाथ में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. एनकाउंटर में पुलिस ने कुख्यात मनीष यादव को गोली मार दी.
इलाज के दौरान मनीष की मौत:गोली लगने से मनीष बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में मनीष और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुख्यात मनीष यादव की मौत हो गई. वहीं एसटीएफ जवान रौशन कुमार का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक मनीष यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड में भी वह संलिप्त था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.